खेल इनफार्मेशन

भारत vs साउथ अफ्रीका 4th T20 मैच मे भारत की शानदार जीत.

भारत vs साउथ अफ्रीका 4th T20 मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का समापन हो गया है। सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 135 रन से हराया। इसी जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया।
भारत vs साउथ अफ्रीका 4th T20 मैच
भारत vs साउथ अफ्रीका 4th T20 मैच मे सीरीज के आखरी मुकाबले मे भारतीय कप्तान सूर्या कुमार यादव ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ये फैसला भारतीय टीम के लिए सही साबित भी हुआ. बल्लेबाजी करे आए संजु सैमसन और अभिषके शर्मा ने तेज शरुवात की, अभिषके शर्मा ने 18 गेंद मे 2 चार ओर 4 सिक्स लगा कर 36 रन बनाए. पावर प्ले मे भारत का स्कोर 73-1 था। तीसरे नंबर पे बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद मे 9 फोर और 10 सिक्स लगा कर नाबाद 120 रन की पारी खेली. संजु सैमसन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद मे 6 फोर और 9 सिक्स लगा कर नाबाद 109 रन बनाए. भारत ने 20 ओवर मे शानदार बल्लेबाजी करे हुए 283 रन बनाए, ये स्कोर विदेशी धरती पे भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.
भारत vs साउथ अफ्रीका 4th T20 मैच मे विशाल रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए साउथ अफ्रीका की टीम की शरुवात बहुत ही खराब रही, खेल के पहले ही ओवर मे अर्शदीप ने रीज हैंड्रिक्स का विकेट ले लिया। मैच के दूसरे ओवर मे हार्दिक पाण्ड्या ने Ryan Rickelton का विकेट ले लिया. मैच के तीसरे ओवर मे अर्शदीप ने Aiden Markram और Heinrich Klaasen का विकेट ले कर साउथ अफ्रीका के मैच जीतने की उम्मीद को ही समाप्त कर दिया. साउथ अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर मे 148 रन पर ऑल आउट हो गई. साउथ अफ्रीका की और से सबसे ज्यादा रन Tristan Stubbs ने 29 गेंद मे 3 चार और 2 सिक्स लगा कर 43 रन बनाए और David Miller ने 27 गेंद मे 2 चार और 3 सिक्स लगा कर 36 रन बनाए और Marco Jansen ने 12 गेंद मे 2 चार और 3 सिक्स लगा के नाबाद 29 रन की पारी खेली. बाकी साउथ अफ्रीका के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. जिसके कारण साउथ अफ्रीका को ये मैच मे 135 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय बोलरों का शानदार कमाल:

भारत vs साउथ अफ्रीका 4th T20 मैच मे अर्शदीप सिंह से सबसे ज्यादा विकेट लिए, अर्शदीप सिंह ने इस मैच 3 ओवर मे 20 रन देकर 3 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने 2 ओवर मे 6 रन देकर 2 विकेट ली. वरुण ने 4 ओवर मे 42 रन देकर 2 विकेट ली. हार्दिक पाण्ड्या ने 3 ओवर मे एक मेडेन ओवर और 8 रन देकर 1 विकेट ली. रवि बिश्नोई ने 3 ओवर मे 28 रन देकर 1 विकेट ली. रमनदीप सिंह ने 3.2 ओवर मे 42 रन देकर 1 विकेट ली. भारत ने इस मैच मे 6 बोलर का इस्तेमाल किया ओर सभी बोलर को विकेट भी मिला ।

भारतीय बल्लेबाजों का शानदार कमाल:

भारत vs साउथ अफ्रीका 4th T20 मैच मे संजु सैमसन और तिलक वर्मा ने शानदार शतक लगाए, T20 मैच की एक पारी मे 2 बल्लेबाजों का शतक लगाना ये एक वर्ल्ड रिकार्ड बन गया है, आज तक T20 मैच मे ये कारनामा नहीं हुआ था. इस मैच मे बहुत सारे रिकार्ड बने है, संजु सैमसन ने इस सीरीज मे 2 शतक लगाए है और एक साल मे इंटरनेशनल T20 मैच मे 3 शतक लाए है जो आज तक दुनिया की किसी भी बल्लेबाजी ने ये कारनामा नहीं किया था. एक साल मे इंटरनेशनल T20 मैच मे 3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज संजु सैमसन बने है। तिलक वर्मा ने भी इस सीरीज मे लगातार दूसरा शतक बनाया है, लगातार 2 शतक लगाने वाले इंटरनेशनल T20 मैच मे दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने है इससे पहले ये कारनामा संजु सैमसन ने इसी सीरीज मे किया था.

भारत का रिकार्ड ब्रेकिंग मैच :

भारत vs साउथ अफ्रीका 4th T20 मैच मे बहुत रिकार्ड बने है. विदेश मे सबसे बड़ा टोटल 283. एक साल मे 3 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने संजु सैमसन. पहली बार एक इंटरनेशनल T20 मैच मे मे लगे 2 शतक. लगातार 2 शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने तिलक वर्मा. सबसे बड़ी पार्टनरशिप – संजु सैमसन ओर तिलक वर्मा (नाबाद) 210 रन 93 गेंदों मे. एक इनिंग मे सबसे ज्यादा सिक्स – 23.
Exit mobile version