पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए थे.

भारत स्कोरकार्ड

यशस्वी जायसवाल  8 गेंद खेलकर 0 रन पर आउट हो गया.

देवदत्त पडिक्कल 23 गेंद खेलकर 0 रन पर आउट हो गया.

विराट कोहली ने 12 गेंदों का सामना कर सिर्फ 5 रन बनाए.

केएल राहुल ने 74 गेंदों का सामना कर 26 रन बनाए. इस पारी मे 3 चार लगाए. 

ध्रुव जुरेल ने 20 गेंदों का सामना कर सिर्फ 11 रन बनाए. इस पारी मे 2 चार लगाए. 

वाशिंगटन सुंदर ने 15 गेंदों का सामना कर 4 रन बनाए.

ऋषभ पंत ने 78 गेंदों का सामना कर सिर्फ 37 रन बनाए. इस पारी मे 3 चार और 1 सिक्स लगाया.

नीतीश कुमार रेड्डी ने 59 गेंदों का सामना कर 41 रन बनाए. इस पारी मे 6 चार और 1 सिक्स लगाया.

हर्षित राणा ने 5 गेंदों का सामना कर 7 रन बनाए. इस पारी मे 1 चार लगाया. 

जसप्रीत बुमराह ने 8 गेंदों का सामना कर 8 रन बनाए. इस पारी मे 1 सिक्स लगाया. 

मोहम्मद सिराज ने कोई भी बाल नहीं खेली वो 0 रन पे नाबाद रहे. 

मिशेल स्टार्क ने 11 ओवर मे 3 मैडन ओवर 14 रन देकर 2 विकेट लिए. 

जॉश हेजलवुड ने 13 ओवर मे 5 मैडन ओवर 29 रन देकर 4 विकेट लिए.

पैट कमिंस ने 15.4 ओवर मे 2 मैडन ओवर 67 रन देकर 2 विकेट लिए.

मिशेल मार्श ने 5 ओवर मे 1 मैडन ओवर 12 रन देकर 2 विकेट लिए.

नाथन लीओन ने 5 ओवर मे 1 मैडन ओवर 23 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला.