INDIA vs SOUTH AFRICA 3rd T20: भारत ने साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन में 11 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की. तिलक वर्मा ने शानदार शतक लगाया और अभिषेक शर्मा ने शानदार पचास किए . अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट हासिल किए.
India vs South Africa 3rd T20:
इस मैच मे साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. साउथ अफ्रीका ने मैच के पहले ही ओवर मे संजू सैमसन का विकेट मिल गया था. फिर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने नाबाद 107 रन बनाए और अभिषेक शर्मा ने 50 रन बनाए. जिससे भारत को अच्छी शुरुवात मिली, भारत ने 20 ओवर मे 219 रन बनाए, जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 208 रन बना पाई. भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 में 11 रनों से हरा दिया वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट हासिल किए. टीम इंडिया ने पहली बार सेंचुरियन में जीत दर्ज की है और अब वो सीरीज में 2-1 से आगे है.
India vs South Africa 3rd T20: 20 ओवर मे 220 रन के लक्ष्य को पूरा करने आई साउथ अफ्रीका की शुरुवात अच्छी नहीं रही. 10 ओवर मे 84 रन पर साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज Ryan Rickelton 20 रन, Reeza Hendricks 21 रन, Tristan Stubbs 12 रन और Aiden Markram 29 रन बना कर आउट हो गए थे. साउथ अफ्रीका की और से Heinrich Klaasen ने 41 रन और Marco Jansen ने 54 रन बना कर पारी को संभाला परंतु अपनी टीम को जीता नहीं सके. इस मैच मे Marco Jansen ने 17 गेंदों मे 54 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की और से सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने.
India vs South Africa 3rd T20: इस मैच मे प्लेयर ऑफ दा मैच (Player of the Match) तिलक वर्मा को मिला. तिलक वर्मा ने इस मैच मे शानदार बल्लेबाजी करे हुए 56 गेंदों मे नाबाद 107 रन बनाए. मैच मे अच्छी फील्डिंग भी की और Heinrich Klaasen का कैच भी पकड़ा.
India vs South Africa 3rd T20: इस मैच मे भारत की और से इंटरनेशनल टी 20 क्रिकेट मे रमनदीप सिंह का डैब्यू हुआ, रमनदीप सिंह ने इस मैच मे 6 गेंदों मे 1 चार और 1 सिक्स लगा कर 15 रन बनाए. रमनदीप सिंह मे मैच मे शानदार फील्डिंग भी की और Aiden Markram का कैच भी पकड़ा.