खेल इनफार्मेशन

Pakistan vs England 2nd test match highlights:

pakistan vs england : पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड : इंग्लैंड की क्रिकेट टीम पाकिस्तान मे 3 टेस्ट मैच खेलने के लिए आई हुई है जिसमे इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच मे जीत दर्ज की थी जो मुल्तान मे खेल गया था। उसी मदान मे दूसरा टेस्ट मैच भी खेल गया था। सीरीज के दूसरे मैच मे पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की है. ये टेस्ट मैच पाकिस्तान ने चौथे दिन ही मैच अपने नाम कर लिया। इस टेस्ट मैच मे इंग्लैंड को 152 रन से हार का सामना करना पड़ा.

 

.

पाकिस्तान को 1348 दिनों के बाद अपने घर मे टेस्ट मैच मे जीत मिली है. इससे पहले पाकिस्तान को अपनी आखरी टेस्ट मैच जीत फेब्रुवरी 2021 मे साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली थी।

पाकिस्तान की पहली पारी

पाकिस्तान ने इस मैच मे टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। कामरान गुलाम (Kamran Ghulam)ने शतक (118) लगाया ओर सैम आयूब (Saim Ayub) ने 77 रन बनाए बाकी खिलाड़ी बड़ा स्कोर करने मे कामयाब नई हुए। इन सब के योगदान से पहली पारी मे पाकिस्तान ने 366 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से सबसे  ज्यादा विकेट जैक लीच (Jack Leach) ने 4 विकेट ओर ब्रायडन कार्से (Brydon Carse) ने 3 विकेट लिए.

इंग्लैंड की पहली पारी

इंग्लैंड की पहली पारी 291 पर सिमट गई. इस पारी मे बेन दुककेत्त (Ben Duckeet) ने शानदार शतक लगाया, बेन ने इस पारी मे 114 रनों की पारी खेली। बेन को छोड़ कर बाकी कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सखा. ओर इंग्लैंड  की पारी 291 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट साजिद खान (Sajid Khan) ने 7 विकेट ली ओर नोमान  अली (Noman Ali) ने 3 विकेट लिए.  

पाकिस्तान की दूसरी  पारी

पाकिस्तान ने पहली पारी मे 75 रन की लीड मिली थी। पाकिस्तान ने दूसरी पारी मे 221 रन बनाए , इस पारी मे सलमान अली आग़ा (Salman Ali Agha) ने 63 रनों की पारी खेली बाकी  खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने  मे नाकाम रहे. इस पारी मे इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने 4 विकेट ओर जैक लीच (Jack Leach) ने 3 विकेट लिए .

इंग्लैंड की दूसरी पारी :

इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 297 रन बनाने का लक्ष्य मिल। लेकिन इंग्लैंड की टीम केवल 144 रनों पर ही सिमट गई , इस पारी मे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes)ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली । पाकिस्तान की ओर से नोमान अली (Noman Ali) ने 8 ओर साजिद खान ( Sajid Khan) ने 2 विकेट लिए।  

Exit mobile version