India vs South Africa T20 Match

India vs South Africa T20 Match

साउथ अफ्रीका मे चल रही 4 टी20 मैचो की सीरीज के दूसरे मैच मे साउथ अफ्रीका ने रोमांच मैच मे जीत दर्ज की। सीरीज का दूसरा मैच सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 3 विकेट से हराया. इसी के साथ ये सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है.

 

India vs South Africa T20 Match :

इस मैच मे साउथ अफ्रीका मे टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ये फैसला साउथ अफ्रीका के लिए सही साबित भी हुआ क्योंकि मैच के पहले ही ओवर मे साउथ अफ्रीका को संजू सैमसन का विकेट मिल गया. इस मैच मे संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाया संजू सैमसन ज़ीरो रन पर ही आउट हो गया। साउथ अफ्रीका ने पावर प्ले मे बहुत बड़िया गेंदबाजी की जिसके कारण इंडिया ने पावर प्ले मे अपनी 3 विकेट (संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और सूर्या कुमार यादव) गवा दी. पावर प्ले के खतम होने पर इंडिया का स्कोर 34-3 था। इस मैच मे इंडिया को पावर प्ले मे बड़िया शरुवात नहीं मिल पाई जिसके कारण इस मैच मे इंडिया बड़ा स्कोर करने मे सफल नहीं हो सकी।  इस मैच मे इंडिया का स्कोर 20 ओवर मे 124-6 ही बना पाई. 

India Scorecard :

India vs South Africa 2nd T20 Match:

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 86 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत वरुण की अगुआई में गेंदबाजों के दम पर इस मैच को अपने नाम करने में सफल रहेगा, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) और गेराल्ड कोएतजी (Gerald Coetzee) ने अंत में आक्रामक अंदाज में खेलना शुरू किया और टीम को जीत दिलाई। उन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान को निशाने पर लिया और टीम को मुश्किल स्थिति से उबारा.

भारत के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट झटके और टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की. ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs)  ने 41 गेंदों पर सात चौकों की मदद से नाबाद 47 रनों की पारी खेली और गेराल्ड कोएतजी (Gerald Coetzee) ने 9 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्का  की मदद से नाबाद 19 रनों की पारी खेली टीम को तीन विकेट से जीत दिलाने में सफल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top