Sri Lanka vs West Indies T20 Match Highlights: श्रीलंका vs वेस्टइंडीस टी20 मैच :

SL Vs WI : श्रीलंका (SriLanka) की टीम ने वेस्टइंडीज (WestIndies) के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखरी  मुकाबले को 9 विकेट से जीत कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. श्रीलंका (SriLanka)  ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज (WestIndies)  के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीती है।

वेस्टइंडीस की टीम श्रीलंका के दौरे पर है जहां पर वह श्रीलंका  के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे  मैचों की सीरीज खेलने पहुंची हैं। वेस्टइंडीस की टीम ने इस दोरे की शुरुवात पहला टी20 मैच को शानदार तरीके से जीत कर की थी. परंतु सनथ जयसूर्या के कार्यकाल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। सनथ जयसूर्या के हेड कोच का पद संभालने के बाद से टीम का एकबार फिर से मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जयसूर्या के अब तक छोटे से कार्यकाल में श्रीलंकाई टीम ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान जहां एक मुकाबला जीतने में सफलता हासिल की तो वहीं भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीती, न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में मात दी और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी जीतने में कामयाब हुई है।

 

दूसरे मैच को श्रीलंकाई टीम ने 73 रनों से जीतने के साथ सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। वहीं दांबुला में खेले गए तीसरे मैच को भी श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट से जीतने के साथ इस टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।

मेंडिस और परेरा की जोड़ी ने किया कमाल :

दांबुला (Dambulla) के मैदान पर खेले गए इस टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 162 रनों का स्कोर बनाने में ही सफल हो सकी थी। इसके बाद श्रीलंका की टीम ने टारगेट का पीछा काफी शानदार तरीके से किया जिसमें पथुम निसांका और कुसल मेंडिस के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली। हालांकि निसांका 22 गेंदों में 39 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। वहीं यहां से मेंडिस को कुसल परेरा का साथ मिला और दोनों ही बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया और इस टारगेट को 18 ओवर्स में हासिल करने के साथ अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी। मेंडिस ने जहां 50 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं कुसल परेरा के बल्ले से सिर्फ 36 गेंदों में 55 रनों की पारी देखने को मिली जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाए।

स्कोरकार्ड (Scorecard)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top