: दुबई मे हो रहे 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप मे न्यूजीलैंड (Newzeland) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 54 रन से हरा दिया. इस मैच मे न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए थे. इस मैच मे पाकिस्तान की खिलाड़ियों द्वारा 8 कैच छोड़े गए जोकि वर्ल्ड कप के इतिहास मे एक मैच मे सबसे ज्यादा छोड़े गए कैच है। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 56 रन पर ही ऑल आउट हो गई। अगर पाकिस्तान 10.4 ओवर में यह टारगेट चेज करती तो वह सेमीफाइन में पहुंच जाती, जबकि इसके बाद करती तो भारत सेमीफाइनल मे पहुँच जाती. पाकिस्तान की इस हार के साथ भारत भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।
न्यूजीलैंड स्कोर – 20.0 ओवर में 110/6
सूजी बेट्स 28(29)
ब्रूक हॉलिडे 22(24)
नशरा संधू 4-18-3
उमैमा सोहैल 4-14-1
पाकिस्तान स्कोर – 11.4 ओवर में 56/10
फ़ातिमा सना 21(23)
मुनिबा अली 15(11)
एमेलिया कर 2.4-14-3
ईडन कार्सन 3-7-2